साऊथ कोरिया के कुछ अजीब तथ्य 



साऊथ कोरिया दुनिया के एडवांस देशों में से एक है।

परंतु ये जितना एडवांस है उतना ही अजीब और अटपटा है।

साऊथ कोरिया अगर हम जाए तो वहाँ से आने के बाद कुछ दिनों तक हम उनके तौर-तरीकों पे सिर खुजाते रहेंगे।

#कुछ चीजें जो साऊथ कोरिया को अलग बनाती है-

1)Love for kimchi 

Kimchi साऊथ कोरिया की राष्ट्रीय सब्जी है।यहाँ के लोग इसे इतना प्यार करते है कि seol में पूरा म्यूज़ियम kimchi के नाम पर कर दिया है।यहाँ kimchi के स्वाद, प्रकार,इत्यादि के बारे में बताया जाता है।यहाँ कुकिंग भी सिखाई जाती है।यहाँ हर रेस्टॉरेंट में kimchi की एक साइड डिश मिलेगी ।यहाँ पर कैमरा के सामने चीज़ नही kimchi बोलते हैं। है ना अजीब?????

2) हमारे देश में मुँह खोलके होटेल में टिप मांगते है परंतु यहाँ पर टिप देने से बेज्जती समझते हैं!!!!!!यहाँ काम करने वालोंकी तनखा वैसे अच्छी खासी होती है। ये भी अजीब है ना?????

3) साऊथ कोरिया में उम्र गिनने का कुछ अजीब तरीका है- कोरियन उम्र सिस्टम कुछ अलग है ,वो जितनी उम्र बताते है उससे एक-दो साल छोटे होते है । यहाँ पर बच्चे के पेट मे गुजरे समय को भी गिना जाता है।जब बच्चा पैदा होता है तब वो एक साल का होता है। ये भी कुछ अजिब नही लग रहा?????और एक अजीब बात यहाँ की, १ जनवरी को हर बच्चा एक साल बड़ा होता है मतलब यहाँ पर पूरे देश का जन्मदिन १ जनवरी को मनाया जाता है !!!!!!

4)Yogurt flavoured soda : kimchi जैसे दूध की बनी चीज़ों से भी यहां के लोग प्यार करते है।yogurt flavour की सॉफ्ट ड्रिंक पूरे एशिया में सिर्फ कोरिया में मिलती हैं।

5) No trash cans : यहाँ की अजीबो गरीब बात यह है कि यहाँ पर १० मीटर रेडियस की दूरी पर ३ सार्वजनिक टॉयलेट मिलेंगे परंतु 5 किलोमीटर तक एक भी trash can मतलब कचरेका डिब्बा नही मिलेगा फिर भी यह दुनिया में सबसे ज्यादा साफ देश है!!!!!!! है ना अजिब????

6) यहाँ पर रोड में गाने बजते रहते है जिसकी वजह से ड्राइवर को नींद न लग जाये ।यहाँ के लोग बोहोत मेहनती होते है। दिन भर काम करते है और रात को काम से वापस आते समय इनको नींद न लग जाये इसलिए यहाँ के सरकार ने रोड में सायरन लगा दिए हैं। इन रोड़ को सिंगिंग रोड कहते हैं।यहाँ के लोग बोहोत काम करते है जिसकी वहज से ओवर टाइम करने वालोंको सरकार ने शनिवार रविवार की छुट्टी बहाल की है ।और अजीब बात ये है कि इस छुट्टी को कैंसिल करने के लिए यहाँ के लोगों ने आंदोलन कर दिया!!!!!! लगा ना अजीब????

7) यहाँ की बोहोत सी होटल सिर्फ एक ही डिश बेचती है। कई डिश देने वाले भी होटल है मगर ज्यादा तर एक ही डिश मिलती हैं।

8) सबसे ज्यादा अजीब बात जो आपको बेहद पसंद आएगी- यहाँ के मार्केट में आप जितना चाहिए, जो चाहिए उतना खाना(डिश)टेस्ट कर सकते हो। (unlimited testing food in supermarket)!!!!!! अब आप सोच रहे होंगे इंडिया में ऐसा क्यों नहीं है🤣😜😜???????

9) अपने देश मे शादी करने के लिए वर वधु की कुंडली, राशि ,धर्म ,खानदान देखते हैं परंतु साऊथ कोरिया में शादी के लिए पहले ब्लड ग्रुप देखते है!!!! यहाँ के लोगों का मानना है आदमी का आंतरिक स्वभाव ब्लड के हिसाब से होता है।

10) साऊथ कोरिया की और एक अजीब बात है कि यहाँ पर अपने चहिते लोगों को ये तौफे में टॉयलेट पेपर देते हैं!!!!!!! 😯😯😯है ना अजीब??? यहाँ के लोगों के अनुसार टॉयलेट पेपर की लंबाई जिंदगी के लंबाई को अदा करती हैं। जो तौफा काम मे आये और बेकार न जाये ऐसा तौफा दिया जाता है जिसमे टॉयलेट पेपर अव्वल नंबर पे आता है!!!! 

11) हमारे देश मे डकार देना अच्छे लक्षण नही मानते परंतु साऊथ कोरिया में डकार देना या फिर farting करना सामान्य माना जाता हैं।यहाँ पर ये चीज़े सांस लेने जितनी सामान्य हैं।

12)  साउथ कोरिया में ज्यादा मेहनती लोग है इसलिए शुक्रवार के दिन कंप्यूटर पे काम बंद करने के लिए बोला गया जिससे ६७% लोग खुश नही है। 🤐🤐🤐🤐 कोई इतना काम कैसे कर सकता हैं?????है ना अजीब????

13) साउथ कोरिया की एक अच्छी अजीब चीज़ जो है वो ये की यहाँ couple एक जैसे दिखाई देने वाले कपड़े पहनते हैं।आप उनके कपड़े देख कर जान जाओगे की यह दोनों couple हैं।यहाँ के बोहोत से दुकान सिर्फ कपल के लिये हैं।जो ऊपर से लेकर नीचे तक एक जैसे कपड़े प्रोवाइड करते हैं। 

14) एक बोहोत ज्यादा अजीब बात -यहाँ के आधे से ज्यादा लोगों ने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है!!!!!!!!!!! 


है ना अजीब साउथ कोरिया?? ???????😕😕😕😕😕😕

Post a Comment

Previous Post Next Post