Where 1 Indian Rs is 59,000 IRR? । Worlds Weakest Currency
क्या आपको पता है दुनिया मे अलग अलग जगह पे अलग अलग करन्सी व्हॅल्यू होती है? हर देश मे बहोत जादा अलग करन्सी होता है। इतना अलग और इतना माईंड ब्लॉईंग की आप इसका रेंज देखके हैराण हो जाओगे। मानलो आप अपना बॅग पॅक कर रहे हो और मात्र 100 इंडियन रुपये लेके आप फ्लाईट मे बैठे है, तो एक एसी जगह है जहापर अगर आप लँड करोगे तो आपके इंडियन 100 रुपये वहा के 59,000 IRR बन जायेगे। तो यह करन्सी कोणसा है? यह देश है इरानीअन रायल!
जब आप ईराण मे जाओगे तो वहा की करन्सी Iranian Rial है। अगर हम डॉलर्स की बात करे तो 100$ इराण मे 42,00,000 IRR बराबर हो जाता है। मानले की आप मात्र 2000 Rs लेकर इराण मे जाओगे तो वह 10 लाख IRR के बराबर होगा। मतलब मात्र 2000 Rs मे आप वहा का मिलिनीयर बन जाओगे।
और एक करन्सी है Vietnamese Dong ! यह व्हिएतनाम की करन्सी है। वहा पे अगर आप 100 Rs लेकर जाओगे तो वह वहा के 31,715 VND बन जायेगे।
एक और करन्सी है इंडोनेशिया की Indonesian Rupiah, सूनने मे रुपया जैसा लग रहा होगा लेकीन यह रुपाहा है। 100 इंडियन रुपय मे 19,800 Indonesian Rupiah होता है। यह सब थी वह कंट्री जिनमे इंडियन रुपये का बहोत ही जादा व्हॅल्यू होता है।
World की strongest करन्सी की बात करे तो वह है Kuwaiti Dinar! इंडियन रुपये आपको मिल जायेगे गुगल पर लेकीन हम अगर IRR को Kuwaiti Dinar के साथ कंपेअर करे तो क्या होगा? तो वहा का 1 Kuwaiti Dinar यहा IRR मे 1,39,525 IRR बन जाता है। अगर कुवैत का कोई रहणे वाला वहा से 1 कुवैती दिनार अपने पॉकेट मे रखके इराण मे आये तो उसको 1 लाख के उपर इराणीयन रायल मिलेंगे। 10 कुवैती दिनार इराण मे आके 15 लाख IRR बन जाता है।
Post a Comment