अनसुने तथ्य


सिल्की चिकण यह चिकन्स का एक ऐसा ब्रीड है जो दिखने मे बहोत अजिब होता है।

फिनलँड मे एक ऐसा जेल है जहाँ कैदी खुद बहार जा सकता है और भारत मे लगे बॅरीकेट्स के हाईट की वॉल इस ओपन प्रिसोन को है।

फिनलँड मे नेशनल स्लीप डे मनाया जाता है जहाँ 27 जुलै इस दिन को जो घर मे सबसे जादा देर तक सोया है उसे उठाके पाणी के स्रोत मे डाला जाता है। ये सिर्फ मनोरंजन के लिये किया जाता है।

Anhedonia एक ऐसी situation है जहाँ आपको जीस काम मे पहले बहोत मजा आता था वहा कोई मजा नही आता।


द रॉक के डुप्लिकेट टॅनोई रीड , रॉक के सारे स्टंटस करते है। मतलब action सीन रॉक नही, टॅनोई करते है। फिल्म मे हर एक ऍक्टर के डुप्लिकेट स्टंटमॅन होते है। लेकिन टॉम कृझ अपने स्टंटस खुद करते है।

पेड उगाने के पुराणे तरिके को अब भूल जाओ क्यूँकी अब गोली चलाके आप पेड उगा सकोगे। हा, फ्लॉवर शेल नामके एक गोली से आप बंदूक से गोली जमीन पर चलाके बीज बो सकोगे।


Chompoo Bariton ने इंस्टाग्राम के कुछ फोटोस को ट्रोल किया था। इन फोटोस मे champoo ने इंस्टाग्राम फोटो की सच्चाई पहली बार सामने लाई।


जुरासिक पार्क मूवी मे जो डायनासोर है वो असल मे इनसान है। यह CGI के मदत से होता है जहाँ वो humans movement को डायनासोर के animations के साथ merge किया जाता है।

Chrispuss यह ग्रीक फिलॉसोफर अपने ही जोक पे हसते हुये मर गये थे।

वर्क लोड के बारे मे आने वाले सपणे अपने काम को बेहतर बनाने के लिये होते है।

Post a Comment

Previous Post Next Post