Hyderabad Kundanbagh House Story 

Hyderabad Kundanbagh House Story Hyderabad in Hindi


इस दुनिया में दो तरह के केस होते है, एक unsolved और दूसरा solved! जो केसेस solved हो जाती है उसमें बाद में कोई mystery नही होती है, लेकिन इस दुनिया मे आज भी ऐसे हजारों केसेस है जिसके explanations आज तक किसी को नहीं पता। इंडिया मे ऐसे बहुत सारे केसेस भरे पडे है। 

हैद्राबाद शहर में एक ऐसी सेन्सेशनल घटना हुई, साल 2002 में paranormal story दुनिया मे सेंसेशन बनी हुई थी। आज भी अगर यह कहानी लोग सूनते है तो लोग आश्चर्यचकित हो जाते है।

कुंदन बाग हाउस एक हाऊस होता है, उसके अंदर एक फैमिली रहती है जिसमे माँ बाप और दो बेटियां ऐसी छोटी सी फैमिली रहती है। उसके पापा एक दिन अचानक से उस घर को छोड कर चले जाते है और कभी वापस आते ही नहीं! उसके बाद एक दिन एक चोर ऊस घर मे चोरी करणे घुस जाता है, वह चोर जब घर के अंदर जाता है तो देखता है की अंदर तीन लाशें पड़ी हुई थी। वह लाश उस माँ और उसके दो बेटियों की होती है। जब यह बात चोरी करने वाले ने पुलिस स्टेशन मे जाकर कहीं तो पुलिस को यह लगा की उसी ने मारा होगा, लेकीन जब उनका पोस्ट मोर्टम रिपोर्ट आया तब यह पता चला की वह डेड बॉडी तो 6 महीने पुरानी है! आसपास लोगों को पूछा गया तो उन्होंने कहा की माँ और उनकी बेटियों को तो उन्होंने कल ही खेलते हुये देखा था, और माँ को बालकनी में टहल रही थी! कैसे हो सकता है? लोगों को लगा होगा की अंदर कुछ भी नहीं हुआ होगा, सब नॉर्मल चल रहा होगा। लोगों ने यह भी कहा की दोनो बेटीयोंके हाथ मे ब्लड का एक पैकेट था, बहोत अजीब बात है।

पुलीस ने जब इस बात को सुना, तो उसके घर के अंदर सब कुछ चीजों की जांच हुई और एक जगह काला जादू करने का सामान मिला, इससे यह पता चला की वह तिनो शायद यह सब करती होगी। लेकिन अगर डेड बॉडी 6 महीने पुरानी है तो वह हाल ही में कैसे देखी जा सकती है? लोग बाद में यह भी कहने लगे कि वह कॅडल लेकर बालकनी में घूमती रहती थी।

CBI के पास भी कुछ ऐसे केसेस होते है जो की Unsolved ही रहते है, जिसमे से वह केस भी सबसे बडा unsolved केस है। आज तक इसके बारे में कुछ पता नहीं लग पाया है। जब पुलिस का काम पूरा खत्म हुआ और इस घर को लॉक किया गया, तब paranormal activity होणा वह नॉर्मल सा हो गया था। जब भी लोक वहा से गुजर रहे होते थे तब उन्हें वहां लाइट भी जलती दिखाई देती थी। सच्ची बात यह है की उस घर की बिजली भी कट कर दी गयी थी। 

वह घर आज भी वही पर मौजूद है। KundanBagh House नाम है उस घर को, हैदराबाद में आज भी यह घर मौजूद है। यह पूरी दुनिया के सबसे भयानक हॉरर घटना मे से एक है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post