रेगीस्तान का एसी के बिना बना हुआ स्कूल - Rajkumari Ratnavati Girls School
राजस्थान के रेगीस्तान मे एक ऐसा स्कूल बनाया गया है की जैसे की पिरॅमिड के बारे मे आप जानते होगे, तो वहा पे एक ऐसा आर्किटेक्चर बनाया गया है की जिससे अंदर आनेवाली हवा और मॉइश्चर अंदर के तापमान को नियंत्रित रखता है। बहार कितनी भी गरमी क्यू ना हो अंदर की हवा और तापमान पुरी तरह से वातानुकूलित यंत्र की तरह नियंत्रित रहता है। ऐसा ही एक स्कूल राजस्थान के रेगिस्तान मे बनाया गया है। इस स्कूल के अंदर कोई भी एसी नही है लेकीन फिर भी उस के अंदर का तापमान पुरा थंडा रेहता है। यह भारत मे मौजुद सबसे एक्स्ट्रा ओर्डिंनरी स्कूल मे से एक है।
राजकुमारी रत्नावती गर्ल्स स्कूल यह इस पाठशाला का नाम है। जिस जगह पे इस बिल्डिंग का निर्माण हुआ है वहा 50° तक गरमी होती है। यह बिल्डिंग भी उस तापमान को नॉर्मल तापमान मे बदल देती है। इस बिल्डिंग मे हवा और रोशनी इस तरह से अंदर आती है की बिल्डिंग का तापमान हमेशा नियंत्रित रहता है। इस इमारत निर्मिती के काम को CITTA ने फंड दिया था। यह US की एक नॉन प्रॉफिट ऑर्गनायझेशन है। डियाना केलॉग यह इस इमारत के आर्किटेकट है। उन्होंने इस बिल्डिंग को डिझाईन भी किया था और इस बिल्डिंग को बिल्डिंग ऑफ द इअर अवॉर्ड भी मिला था।
यह बिल्डिंग मनवेंद्र सिंग शेखावत जी के मालकी वाले जमीन पे बना है। मनवेंद्र जी सुर्यागड पॅलेस हॉटेल के मालिक है। उन्होंने उनकी जमीन को गर्ल्स education के लिये फ्री मे डोनेट किया था। इस स्कूल को बहोत अच्छे से बनाया गया है जीसके कारण यह स्कूल दुनिया मे से युनिक स्कूल मे से एक है। इस बिल्डिंग के डिझाईन को अगर आप अंदर से देखे तो कॉम्प्युटर लॅब, लायब्ररी, और भी बहोत सारी सुविधाये इसमे उपलब्ध है। यह स्कूल अभि खोला जाना था लेकीन कोरोना के चलते उसे आगे धकेला गया।
बहोत कम लोगो को इस पाठशाला के बारे मे पता है इसलीये आजसे आप भी गर्व मेहसुस करोगे। जब यह स्कूल शुरू होगा तभी शायद मुख्य खबरो मे आ सकेगा।
Post a Comment