K Pop Band Big Ocean Facts : सुनाई नहीं देता फिर भी बनाया बैंड


आप सब को लगेगा की अगर कोई सून नहीं सकता तो वह बंदा डान्स भी नहीं कर सकता। लेकिन आज दक्षिण कोरिया का एक ऐसा बैंड है जो अपनी पहचाना बनाने में लगा हुआ है। इस बैंड के की भी सदस्य सुन नहीं सकते है।

इस बैंड में कुल 3 सदस्य है। यह तीनों सदस्य सुनने के लिए इंप्लांट का इस्तेमाल करते है। यह सदस्य बात करने के लिए लिप रीडिंग का इस्तमाल करते है।

एक सदस्य ने बात करते हुए यह कहा है कि आपकी सुनने की क्षमता को 100% कहा जाए तो डिवाइस के साथ हम 60% तक सुन सकते है। इनमें से कुछ सदस्य को बाए कान से कुछ भी सुनाई नहीं देता है। बस दाहिने कान से थोड़ा बहुत वो सुन सकते है। उनके अनुसार अगर हियरिंग के डिवाइस निकाल देने पर उन्हें पानी के नीचे रहने का अहसास होता है।

यह बैंड एक कोलब्रेशन बैंड है। इनमें सबसे खास बात तो सुनने की शक्ति ना होते हुए भी गाने के शब्दों पर बिट मैच करने में यह टीम खास काम करती है।

AI की मदत से रेकॉर्ड किया नया एल्बम:


K Pop Band Big Ocean ने आधुनिक टेक्नोलोजी और AI की मदत से अपना पहला एल्बम भी रेकॉर्ड किया है। उनके हातों में स्मार्टवॉच दिए गए है। इन स्मार्टवॉच में गाने की बिट के साथ वाइब्रेशन महसूस होती है। इसी से उन्हें बिट के बारे में पता चलता है।
आगे चलकर यह बैंड लाइव शो करने जा रहा है। उन्होंने इस शो में गाना भी लाइव परफॉर्म किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post