रवि बाला शर्मा AKA डांसिंग दादी । Social Media Influencer Dancer Dancing Dadi AKA Ravi Bala Sharma


उम्र की परवा नहीं करनी चाहिए। आप अपनी सोच को ऊंची रखो और कायम रखो। इससे आपको जो चाहिए वो हासिल होगा।


65 साल की उम्र वाली डांसिंग दादी का नाम रवि बाला शर्मा है। उनकी डांसिंग व्हिडिओ का क्रेज समय के साथ बढ़ता ही जा रहा है।

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से रवि बाला शर्मा दादी आती है। उनके पिताजी म्यूजिक टीचर थे। उनके घर में संगीत के विषय में चर्चा होती थी। उनका बचपन से डांसिंग में शौक था।
देख देखकर उन्होंने कत्थक भी सिखा था। उन्होंने डांसिंग का कोई प्रशिक्षण नहीं लिया है। उनकी शादी खुर्जा में हुई। उसके बाद पहले 4 साल तो घर में चले गए। उसके बाद दादी ने दिल्ली के गवर्मेंट स्कूल में म्यूजिक टीचर की नौकरी लग गई। 27 सालो तक रवि बाला जी ने वही पर काम किया।

रिटायर होने के बाद रवि बाला जी ने अपने सपने को आगे बढ़ाया। डांसिंग का शौक उन्होंने उस समय से आगे बढ़ाया। नौकरी के बाद वह अपने बेटे के साथ मुंबई में आ गए। कोरोना में उनके बेटे ने एक प्रोफाइल बनाकर व्हिडिओ डाल दी। उसके बाद उन्हें एक टी व्ही शो में भी बुलाया गया था।
कलर्स टीवी के एक रियलिटी शो में डांसिंग दादी को बुलाया गया था। डांस दीवाने इस शो में उन्होंने अपना परफॉर्मसन भी दिया है।

डांसिंग दादी को सभी डांस फॉर्मेट अच्छे लगते है। वह डांस के अलावा कुकिंग, सिंगिंग और गाने सुनने में पसंद करती है। सुबह की शुरुआत योग से करना उनका डेली रूटीन है।

Post a Comment

Previous Post Next Post